China-Maldives relationship: श्रीलंका ने जासूसी जहाज भगाया तो चीन उसे मालदीव लेकर आया ?
Thu, 25 Jan 2024-1:09 pm,
China-Maldives relationship: श्रीलंका ने जासूसी जहाज भगाया तो चीन उसे मालदीव लेकर आया? मालदीव ने साल की शुरुआत में ही बता दिया था कि अब वो चीन की जाल में पूरी तरह से फंस चुका है. और अब जो शी जिनपिंग कहेंगे. वही मोहम्मद मोइज्जू बोलेंगे अब जैसा जिनपिंग आदेश देंगे. वैसा ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू करेंगे. मोहम्मद मोइज्जू अपनी समुद्री सीमा को चीन के हाथों सौंपने वाला एक और काम करने जा रहे हैं. चीन का जासूसी जहाज जियांग यॉन्ग हॉन्ग 3 मालदीव आने वाला है. फरवरी की शुरुआत में चीन का जासूसी जहाज राजधानी माले पहुंच जाएगा. जासूसी जहाज जियांग यॉन्ग हॉन्ग 3 के जरिए चीन हिंद महासागर में भारत के खिलाफ जासूसी करना चाहता है. ये वही जासूसी जहाज है जिसे इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचना था. और वहां गहरे समुद्र में सर्वे का काम शुरू करना था.