China Mysterious Virus: चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी पर भारत सरकार हुई अलर्ट
Nov 24, 2023, 17:04 PM IST
China Mysterious Virus: चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत सरकार अलर्ट है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर बताया है कि सरकार पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भारत किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तरी चीन में बच्चों में एच9एन2 मामलों के फैलने और श्वसन संबंधी बीमारियों के समूहों पर बारीकी से नजर रख रहा है। चीन से रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा के मामलों के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत में जोखिम कम है।