China Pneumonia: भारत में चीन का `निमोनिया` वायरस! | Breaking | Virus | AIIMS
Dec 07, 2023, 14:08 PM IST
China Pneumonia Breaking News: चीन में फैले माइकोप्लाज्मा निमोनिया के वायरस भारत में मिले हैं. अप्रैल से अक्टूबर के बीच एम्स दिल्ली ने 67 सैंपल टेस्ट किए थे. जिनमें 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. चीन से फैले निमोनिया को लेकर भारत में ग्लोबल सर्विलांस ग्रुप बना हुआ है. ये ग्रुप समय-समय पर टेस्ट करना रहता है. भारत में पहले भी इस बीमारी के मामले मिले हैं. लेकिन इस बार चूंकि यूरोप में निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं. इसलिए भारत अलर्ट है.