G20 Summit से पहले PM Modi से घबराया चीन..दिल्ली नहीं आएंगे Xi Jinping?
Aug 31, 2023, 16:32 PM IST
G20 Summit 2023: 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब सुरक्षा व्यवस्था सभी इंतजामों समेत सभी चीजों को राइट टाइम रखने यानी परखने के लिए शनिवार और रविवार को एक बार फिर फुल ड्रेस (कारकेड) रिहर्सल की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है की G20 Summit में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग नहीं आएंगे.