हिन्द महासागर में फिर चीन की हिमाकत!
खबर हिन्द महासागर से है जहाँ पर चीन का दखल बढ़ता ही जा रहा है. मालदीव में चीन के तरफ से जासूसी पोत तैनात किया गया है . जिससे भारत में जासूसी का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. बता दे कि यह पोत कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इससे भारत के अलग अलग इलाके में जासूसी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. चीन के इस हरकत में मालदीव भी साथ दे रहा हैं.