Uttarakhand Border के करीब China की नई चाल, LAC से 11 KM दूर बनाए Defence Village -सूत्र
May 26, 2023, 10:35 AM IST
LAC Dispute: उत्तराखंड बॉर्डर के करीब चीन की नई चाल देखने को मिली है। सूत्रों का कहना है कि LAC से 11 किलोमीटर की दूरी पर चीन ने डिफेंस विलेज बनाए हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला।