चिराग पासवान ने चाचा पशुपति को दिया चैलेंज
सोनम Mar 20, 2024, 17:41 PM IST बिहार में NDA के सीट बंटवारे के बाद हलचल तेज हो गई है . 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरु होने के पहले LJP नेता चिराग पासवान का ऐलान- मैं हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव. पशुपति पारस पर चिराग पासवान ने कहा, चाचा कहां जाएंगे उन्हें तय करना है. मैं पिता की सीट से ही लड़ूंगा. बाकी उम्मीदवारों का बाद में ऐलान.