Bihar Politics Update: बिहार में सीटों के ऐलान पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
सोनम Mar 26, 2024, 18:41 PM IST Bihar Politics Update: बिहार में सीटों के ऐलान पर LJP (R) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कल तक उम्मींदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. एनडीए की चुनाव में शानदार जीत होगी. इस जीत पर 4 जून को हम फिर होली मनाएंगे