#ChunaviGyan: एक हाथी ने बदली इंदिरा गांधी की राजनीति!
Indira Gandhi Elephant Ride: हाल ही में असम में पीएम मोदी ने हाथी की सवारी की थी. ऐसे में एक पुरानी तस्वीर इंदिरा गांधी की वायरल हो गई जिसमें इंदिरा हाथी पर बैठकर बिहार की बेलरी गांव पहुंची थीं. कहां जाता है कि इंदिरा गांधी की वो एक हाथी की सवारी उनके लिए लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र साबित हुई. चुनावी ज्ञान में सुनिए ये पूरा मामला.