#ChunaviGyan: जब एक महीने में सुषमा स्वराज ने सीखी कन्नड़ भाषा..
Lok Sabha Chunav 2024: चुनावी ज्ञान में आज बात कर रहे हैं सुषमा स्वराज की. कैसे साउथ के एक राज्य से चुनाव जीतने के लिए सुषमा स्वराज ने कन्नड़ सिखी और विपक्ष में इतना मजबूत कैंडिडेट जानकर भी चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा दी. लेकिन, अफसोस सुषमा स्वराज वो चुनाव हार गईं. देखें ये वीडियो.