Citizenship Amendment Act: CAA से मुसलमानों को खतरा है?
सोनम Mar 13, 2024, 02:08 AM IST Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहोल है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीएए सम्मान का प्रतीक है. ऐसा करके सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया. ममता बनर्जी भी इस कानून को चुनाव से पहले धोखा बता रही हैं. इस बीच नए कानून के तहत नागरिकता हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सवाल है कि जब नागरिकता कानून को लेकर भरोसा और खुशी जताई जा रही तो फिर इसका विरोध क्यों?