France में गृहयुद्ध जैसे हालात...`नाहेल` की मौत पर दंगों की आग में जल उठा पूरा देश?
Jul 02, 2023, 15:51 PM IST
फ्रांस में नाहेल नाम के एक किशोर की हत्या के बाद से दंगे और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. पुलिस की गोलीबारी में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी हैं.