BREAKING NEWS: समय से न पहुंचने पर Prayagraj की CJM Court में आज Atiq Ahmed की पेशी नहीं होगी
Apr 12, 2023, 14:46 PM IST
माफिया अतीक अहमद की आज प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेशी नहीं की जाएगी। समय से न पहुंचने पर ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि अतीक से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस ने 150 सवालों की सूची भी बनाई थी लेकिन आज माफिया की पेशी नहीं की जाएगी और फ़िलहाल वे नैनी सेंट्रल जेल में रहेगा।