Cloudburst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने भारी तबाही की Ground Report LIVE
Oct 04, 2023, 09:22 AM IST
Cloudburst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है, हादसे में सेना के 23 जवान लापता है, सेना जवानों को ढूढने के लिए राहत और बचाव में जुटी हैं। सीएम मौके पर पहुंचे हैं। वहीं तीस्ता नदी में जलस्तर 15 फीट तक बढ़ गया है।