CM Bhagwant Mann on BJP: `चुनाव में गड़बड़ी की जाती है`
Bhagwant Mann on BJP: CM भगवंत मान ने BJP पर निशाना साधा है. भगवंत मान ने कहा है कि BJP की चले तो चुनाव ही न होने दे. चुनाव में गड़बड़ी की जाती है. इसके साथ ही ये भी कहा कि पूरे देश में झाड़ू चलाना है.