Manipur Hinsa को लेकर CM Biren Singh की कड़ी चेतावनी, `हिंसा करोगे तो अंजाम बुरा`
Jun 20, 2023, 10:48 AM IST
Manipur Violence: मणिपुर में लगातार एक के बाद हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर सीएम बीरेन सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, 'हिंसा करोगे तो अंजाम बुरा होगा'. इस रिपोर्ट में आगे देखें देश से जुड़ी बड़ी खबरें नॉनस्टॉप अंदाज़ में।