CM Dhami: अस्पताल में श्रमिकों से मिले धामी, दिया 1-1 लाख का चेक
Nov 29, 2023, 14:24 PM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग से निकले 41 मज़दूरों से सीएम धामी ने अस्पताल में मुलाकात की है. इसके साथ ही सबको 1-1 लाख रुपये का चेक भी सौंपा है. वहीं इस बीच धामी ZEE NEWS से बोले कि मुश्किल था ऑपरेशन, लेकिन पीएम का मिला मार्गदर्शन।