Uttarakhand Uniform Civil Code Bill Update: UCC पास होते ही क्या बोले धामी?
Feb 07, 2024, 19:30 PM IST
Uttarakhand Uniform Civil Code Bill Update: उत्तराखंड ने आज इतिहास रच दिया। विधानसभा में चर्चा के बाद आज समान नागरिक संहिता का बिल ध्वनिमत से पास हो गया। विधेयक पास हो गया है अब इसे राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल की मुहर लगते ही यह बिल कानून बन जाएगा और सभी को समान अधिकार मिलेंगे। भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में यूसीसी लाने का वादा किया था।