सीएम नायब सिंह सैनी सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए 20% आरक्षण को दी मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि राज्य मंत्रिमंडल हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। सैनी ने बताया कि राज्य में सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सैनी ने कहा- मंत्रिमंडल ने हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण होगा, जिसमें आयोग ने सिफारिश की है कि इस आरक्षण का 10 प्रतिशत हिस्सा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए आवंटित किया जाए।