भावुक हुए CM Shivraj Singh Chouhan, चुनाव से पहले दे दिया बड़ा सिग्नल?
Oct 02, 2023, 16:44 PM IST
मध्य प्रदेश की सत्ता पर लगभग 18 साल पूरे करने के बाद आज शिवराज भावुक होते हुए बोले 'मैं जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा'. शिवराज ने आगे कहा तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे. क्या ये इशारा है की शिवराज की विदाई का समय आ गया है?