योगी के नए निर्देश, कड़ा `संदेश`!
Sep 14, 2024, 12:44 PM IST
To The Point: उत्तर प्रदेश में बारावफात और विश्वकर्मा जयंती के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. इस संबंध में यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि आगामी त्योहारों के दौरान प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. जिसके लिए यूपी पुलिस जुलूस की ड्रोन से निगरानी करेगी....इसके साथ जुलूस में शामिल होने वालों की संख्या पहले बतानी होगी... जुलूस के लिए पुलिस अलग से अफसरों की ड्यूटी लगाएगी...