ढाबे और होटल के खाने में मिलावट के खिलाफ सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
Sep 24, 2024, 16:53 PM IST
होटल-ढाबे, जूस दुकानों में घिनौनी मिलावट के खिलाफ यूपी के सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं.. सीएम योगी ने साफ-साफ कहा है कि खाने-पानी की चीज में मानव अपशिष्ट की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने निर्देस दिया है कि ढाबों, रेस्टोरेटं में जहां खाना बनता है. उसकी सघन जांच की जाए. हर कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए.