CM Yogi: सहारनपुर में माफियाओं पर गरजे सीएम योगी, बोले- UP में नो कर्फ्यू, नो दंगा सब चंगा`
Apr 25, 2023, 10:09 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और 'रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती' और 'आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा' जैसे नारे दिएं.