चुनाव खत्म, योगी का एक्शन शुरू
CM Yogi on Namaz: लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया है और तीन महीने बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व त्योहारों को देखते कई बड़े फैसले लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि कहीं पर भी सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. साथ CM योगी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए. यदि किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी दी गई तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. कानून व्यवस्था को लेकर योगी फुल एक्शन में हैं. हालांकि उससे पहले हमने देखा कि खुले में नमाज और लाउडस्पीकर से नमाज को लेकर काफी विवाद होते रहें. विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते है. क्या सीएम योगी के इस आदेश पर फिर से विवाद तोनहीं होगा. आज की बड़ी बहस इसी पर करेंगे. लेकिन उससे पहले ये रिपोर्ट.