To The Point: राम के द्वार, योगी शिव पहुंचेंगे शिव दरबार !
Sep 05, 2024, 13:20 PM IST
To The Point: राम की नगरी अयोध्या सुर्खियों में है वजह है उपचुनाव लेकिन आज हलचल है तेज हैं क्योंकि सीएम योगी रामसेवकपुरम में दक्षिण भारतीय शैली पर निर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं पिछले 1 महीने में उनका चौथा दौरा है सपा कह रही है आखिर योगी अयोध्या के दौरे पर दौरे क्यों कर रहे हैं सवाल है कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार को इस बार जीत में बदल पाएंगे योगी ? क्या राम की नगरी में शिवसाधना से बीजेपी को मिल पाएगा जनता की जीत का आशीर्वाद ? आज इसी पर करेंगे to the point बहस