Halal Certification Row: `हलाल सर्टिफाइड` पर योगी `टाइट`!
Nov 18, 2023, 19:33 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर सख्त रुख दिखाया है और हो सकता है कि उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर ही रोक लग जाए....समाजवादी पार्टी ने इसे बीजेपी का हिंदू मुस्लिम वाला खेल बताया है तो यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इसे पूर्ववर्ती सरकारों का षडयंत्र बताया है...वहीं इस्लाम धर्म की नुमाइंदगी करने वालों ने कहा है कि हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर कोई साजिश नहीं होनी चाहिए...कुल मिलाकर हलाल पर बवाल छिड़ा है...सवाल ये है कि आखिर सच क्या है? क्या वाकई हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है...क्या वाकई हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर एक सोची समझी साजिश रची जा रही है?