नतीजों के बाद एक्शन में CM योगी
Modi 3.0 Cabinet Update: यूपी की सियासत में आज बड़ा दिन. अमेठी-रायबरेली जाएगा गांधी परिवार . जीत के बाद पहली बार यूपी आएंगे. अखिलेश यादव से लखनऊ में करेंगे मुलाकात. एक तरफ CM योगी मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. तो दूसरी तरफ गांधी परिवार रायबरली और अमेठी में अपने वोटर्स को धन्यवाद देने आ रहा है. इस बीच यूपी में करिश्मा करने वाले अखिलेश यादव से भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मुलाकात होगी.