अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, जानें कार्यक्रम
Sep 19, 2024, 11:56 AM IST
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर अयोध्या जा रहे हैं. सीएम योगी का एक महीने में पांचवां अयोध्या दौरा है. इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में करीब एक हजार करोड़ की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें अकेले मिल्कीपुर के लोगों को 49.75 करोड़ की 40 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इससे पहले सीएम योगी इसी महीन 5 सितंबर को मिल्कीपुर दौरे पर थे. योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10.40 बजे मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे. योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव की कमान खुद संभाले हुए हैं. ये सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी.।