CM Yogi Vs Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा में अखिलेश का `वार`, सीएम योगी का `पलटवार`
Nov 29, 2023, 17:28 PM IST
CM Yogi Vs Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी और अखिलेश एक बार फिर आमने-सामने आ गए. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के अस्पतालों की हालत खराब है. ना सही से इलाज मिल पा रहा है और ना ही वक्त पर एंबुलेंस. वहीं इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार में जाति मजहब नहीं देखा जाता है.