यूसीसी पर सीएम योगी का बड़ा बयान
सोनम Apr 27, 2024, 17:42 PM IST लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं, अब तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होगा. इसी बीच सीएम योदी जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूसीसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है तो पूरे देश में यूसीसी लागू किया जाएगा.