`10 लाख` में 10 लाख सीट... योगी का प्लान `लीक`!
सोनम Aug 22, 2024, 11:23 AM IST यूपी में संपत्ति का ब्योरा ना देने वाले अधिकारीयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हो गए हैं. अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा ना देने वाले अधिकारियों को अगस्त महीने का वेतन नहीं मिलेगा. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि उन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन दिए जाएं जिन्होंने अपनी अचल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध कराई है. साथ ही संपत्ति का जानकारी ना देने वाले अधिकारियों को प्रमोशन भी नहीं मिलेगा.