संभल मंदिर! योगी ने वही किया जिसका इंतजार था!
Dec 16, 2024, 12:16 PM IST
46 साल बाद संभल के शिवमंदिर को कट्टरपंथियों के कब्जे से छुड़ा भी लिया गया...और वहां पूजा अर्चना भी शुरू हो गई...अब इंतजार है...ASI की टीम का....रिपोर्ट देखिए..ये सवाल है...सबको इस बात का इंतजार है...और ये इंतजार तभी से शुरू हो गया...जबसे योगी की पुलिस ने ASI को शिवमंदिर की कार्बनडेटिंग के लिए चिट्ठी लिख दी...यानी ASI को संभल के शिवमंदिर में कार्बनडेटिंग की चिट्ठी मिल चुकी है...और कभी भी ASI की टीम की मंदिर में एंट्री हो सकती है...।