Congress Breaking: कांग्रेस नेता Pramod Krishnam का बयान-मोदी को हराने के लिए प्रियंका को चेहरा बनाए
Jul 22, 2023, 12:32 PM IST
Congress Breaking: कांग्रेस नेता Pramod Krishnam ने कहा कि मोदी को हराने के लिए प्रियंका को चेहरा बनाए। उन्होंने कहा कि मोदी को विपक्षी एकता से हराया नहीं जा सकता, बिना दूल्हे के बारात नहीं जाती है, इसलिए मोदी के खिलाफ चेहरा होना चाहिए और प्रियंका गांधी को चेहरा बनाना होगा।