कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या
सोनम Apr 20, 2024, 15:52 PM IST कर्नाटक में एक छात्रा नेहा हिरेमथ की फयाज ने चाकू से कई बार गोदकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और बीजेपी ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. वहीं, मृतका के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है.