Kasam Samvidhan Ki: हम राम मंदिर नहीं जाएंगे!
सोनम Jan 11, 2024, 00:08 AM IST सौगंध राम की खाते हैं..हम मंदिर वहीं बनाएंगे।' ...25 सितंबर 1990 को ये नारा पहली बार लालकृष्ण आडवाणी ने लगाया था..जब सोमनाथ से रथयात्रा लेकर वो अयोध्या के लिये निकले थे। ...33 साल बाद भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में अब सिर्फ़ 12 दिन बचे हैं। ..और बड़ी ख़बर है कि लालकृष्ण आडवाणी भी 22 जनवरी को अयोध्या जा रहे हैं। ..आडवाणी 96 साल के हो चुके हैं..स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन रामकाज में उनके लिये उम्र कोई बाधा नहीं है। कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर दिया है। जी हां, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी..इन तीन को ही निमंत्रण दिया गया था। लेकिन आज कांग्रेस ने एक बयान जारी किया