Dhiraj Sahu 350 Crore IT Raid News: कांग्रेसी `साहू`-कार के काले-धन का कच्चा-चिट्ठा
Dec 12, 2023, 03:01 AM IST
Dhiraj Sahu 350 Crore IT Raid News: पिछले 6 दिन से आयकर विभाग की नोट गिनने वाली मशीनें गर्म होकर खराब हो रही हैं। वजह ये है कि धीरज प्रसाद साहू के घर और अन्य ठिकानों से IT Raid से बरामद 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश गिना जा रहा है। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 9 ठिकानों से 351 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।