Congress Income Tax Notice: कांग्रेस को IT के नए नोटिस मिले
सोनम Mar 29, 2024, 16:12 PM IST Congress Income Tax Notice: कांग्रेस को आयकर विभाग के नए नोटिस मिले हैं. कांग्रेस का कहना है कि उसे 1823.08 करोड़ के टैक्स के नए नोटिस मिले हैं. इसमें से 135 करोड़ रुपए आयकर विभाग पहले से ही निकाल चुका है. 1993-94 का 53.9 करोड़ से ज्यादा जबकि 2016-17 का 181.99 करोड़, वहीं 2017-18 का 178.73 करोड़, 2018-19 का 918.45 करोड़, 2019-20 का 490.08 करोड़ भेजा जा चुका है.