Congress Kamal Nath BJP Joining Update: `कमल` के साथ जाएंगे कमलनाथ? | Nakul Nath
Feb 17, 2024, 16:02 PM IST
Congress Kamal Nath BJP Joining Update: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. इस बीच खबर है कि कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. भोपाल से उनका विमान दिल्ली आ चुका है. इस खबर ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासत में तूफान ला दिया है. अटकलें इस बात की भी है कि वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल सकते हैं. कमलनाथ के साथ उनके बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी आए हैं. बता दें उन्होंने अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस शब्द हटा दिया है. और सिर्फ लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा लिखा है. सवाल ये है कि नकुलनाथ को आखिर क्यों सार्वजनिक रूप से कांग्रेस लिखने में एतराज है.