कांग्रेस ने सीएए को लेकर किया बड़ा ऐलान
सोनम Apr 22, 2024, 01:10 AM IST लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कई कानून में बदलाव और संशाेधित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि, हमारे पास ऐसे 25 कानून की सूची हैं, जिनको संशोधित किया जाना है. उन्होंने कहा कि यदि वे जीते हैं तो नागरिकता संशोधन अधिनियम निरस्त करेंगे. कुछ अधिनियम निरस्त किए जाएंगे और नए नियम बनाए जाएंगे. देखिए, इसी मुद्दे पर देश का नंबर वन डिबेट शो ताल ठोक के.