Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र
Congress Manifesto: कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है. घोषणापत्र पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारा यह घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में न्याय का दस्तवेज़ के रूप में याद किया जाएगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी पर केंद्रित थी. यात्रा के दौरान पांच स्तंभों पर युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय की घोषणा की गई, इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटी निकलती हैं और हर 25 गारंटी में किसी न किसी को लाभ मिलता है.