Rajneeti: धर्म की लड़ाई.. शरियत पर आई!
Wed, 04 Dec 2024-12:24 am,
भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुस्लिम समुदाय से शरियत को प्राथमिकता देने और इसे बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शरियत से बड़ी कोई पार्टी नहीं है और मुस्लिम नेता अपने वोटों का इस्तेमाल करके उनका हक अदा करें। वहीं कालिचरण महाराज ने कांग्रेस और आरिफ मसूद पर तीखा हमला बोला है।