Congress On Electoral Bond Verdict: ``शुरू से ही चुनाव बॉन्ड के खिलाफ``
Feb 15, 2024, 15:11 PM IST
Congress On Electoral Bond Verdict: Pawan Khera On Electoral Bond Verdict: आज इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रोक का फैसले सुनाया है. इस बीच चुनावी बॉन्ड पर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की है. इसमें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा शामिल रहे हैं.