Congress on EVM: EVM से चुनाव तो मोदी 400 पार?
Dec 29, 2023, 11:22 AM IST
2024 चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने EVM पर सवाल उठाए हैं. सैम पित्रोदा ने कहा कि EVM के मुद्दे को सुलझाया नहीं गया तो बीजेपी 400 से ज्यादा सीट जीत सकती है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत के भाग्य का फैसला करेंगे, ऐसे में हर वोट पर VVPAT वोटर को मिलना चाहिए, वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष की शिकायतों के वावजूद वो इसको लेकर गंभीर नहीं नहीं है, चुनाव आयोग ने हमेशा EVM की आशंकाओं को खारिज किया है.