Congress on PM Modi: `PM के बयान पर एक्शन ले चुनाव आयोग`
सोनम Apr 22, 2024, 22:57 PM IST Congress on PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के संपत्ति बांटने वाले बयान की शिकायत कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस पार्टी ने कहा हमारी 17 शिकायतें है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने ये भी कहा की PM के बयान पर चुनाव आयोग एक्शन ले। PM मोदी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।