पीएम मोदी की `साधना` के प्रसारण को रोकेगा विपक्ष?
PM Modi Meditation Update: आज PM कन्याकुमारी में मौन साधना शुरू करने वाले हैं. उसके प्रसारण का विरोध हो रहा है. कांग्रेस ने इसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन होगा. वहीं, TMC ने भी कहा कि अगर ध्यान का प्रसारण हुआ तो वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगे.