Taal Thok Ke: चुनावी रण...मर्यादा का चीरहरण
Apr 28, 2023, 22:30 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने एकबार फिर पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की है. कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को ज़हरीला सांप कह दिया था. जिसके बाद आज बीजापुर के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा ने सोनिया गांधी को विषकन्या और चीन-पाकिस्तान का एजेंट बता दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कर्नाटक चुनाव में एंट्री लेंगे. इससे पहले ही कांग्रेस और बीजेपी मेन जुबानी जंग छिड़ चुकी है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.