रेल हादसे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- रेल मंत्री कब देंगे इस्तीफा
Oct 30, 2023, 13:42 PM IST
Congress on Train Accident: आंध्र प्रदेश में एक भयंकर रेल हादसा हुआ है। ये हादसा तब हुआ जब एक ही ट्रैक पर चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि कुल 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 22 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं. इसके अलावा 11 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. आंध्र प्रदेश में रविवार को बालासोर जैसा हादसा हो गया था. इस मामले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा रेल मंत्री कब आखिर कब इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही ये भी कहा की रेल अफसरों पर काम का दवाब है इसलिए ऐसे हादसे हो रहे हैं.