बेहतर तरीके से बांट सकते थे टिकट- शैलजा कुमारी
Haryana Congress Crisis: हरियाणा कांग्रेस नेता शैलजा कुमारी का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी में टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि, बेहतर तरीके से बांट सकते थे टिकट। तेरा मेरा करने से होगी मुश्किल। हरियाणा में सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।