MP Elections 2023: Zee Manch पर आगबबूला हो गईं कांग्रेसी!
Nov 09, 2023, 20:03 PM IST
Taal Thok Ke: बीजेपी गाजे-बाजे से बता रही है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।.. प्रधानमंत्री ने आज भी सतना में कहा- 'राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम'। ताल ठोक के में बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी की प्रवक्ता पिछड़ रही हैं, वो पार्टी क्या जीतेगी..वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय में जारी लड़ाई पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसा..कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक आगबबूला हो गईं.