संसद में NEET पर चर्चा होगी क्या?
To The Point: आज बात 24 लाख छात्रों के भविष्य के सामने खड़े यक्ष प्रश्न की, जिसकी गूंज आज 140 करोड़ जनता के हक की आवाज उठाने वाले लोकतंत्र के मंदिर संसद में भी सुनाई देनेवाली है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज से संसद में चर्चा की शुरूआत होने वाली है और विपक्ष NEET पेपर लीक मुद्दे पर सरकार से आर पार की तैयारी में है। इस बीच ज़ी न्यूज़ के खास शो 'To The Point' में कांग्रेस प्रवक्ता मान्या शर्मा ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला।